Maharajganj

बड़ी खबर :डीएम ने पराली जलाने पर अख्तियार किया सख्त रुख,बीडीओ और एडीओ का वेतन बाधित, एसडीएम व उप निदेशक से स्पष्टीकरण की मांग


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में पराली जलाने को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा ने बेहद सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को सेटेलाइट मोनिटरिंग में 29 स्थानों पर पराली जलाने की घटना सामने आई तो जिलाधिकारी बिफर गए।डीएम ने इस मामले में सदर के बीडीओ व एडीओ कृषि का वेतन भी बाधित कर दिया।उन्होंने उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, एसडीएम व तहसीलदार से स्पष्टीकरण की मांग भी की है। जिलाधिकारी ने कहा कि 89 स्थानों पर पराली जलाने की घटना सामने आ चुकी है।उन्होंने बताया कि सोमवार को 29 स्थानों पर पराली जलाने की घटना सामने आई है जो बेहद चिंताजनक है।किसानों को जागरूक करने और पराली न जलाने के संदर्भ में सभी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिया जा चुका है।सभी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि पराली जलाने की घटना न होने पाए।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची